कानपुर। यूनिक टीचर्स इम्प्लाइज कमेटी का यूटेक बहाली मंच पैंशन बहाली को लेकर लगातार संघर्ष रत है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सरल ने बताया कि संस्था के काम को और गति देने के लिए जिला संयोजक कानपुर नगर के पद पर हफीज अहमद को मनोनीत किया गया है। हमारी पूरी संस्था इनके उज्वल भविष्य की कामना करती है।इसके पहले हफीज अहमद अटेवा के पूर्ब में बिल्हौर के ब्लॉक अध्यक्ष रहे चुके है।इस दौरान हफीज अहमद ने बताया कि हम संस्था में दिन रात मेहनत करके इसको आगे तक ले जाएंगे और कानपुर के सभी सरकारी विभागों के लोंगो को जोड़ेंगे। इस मौके पर सुनील मिश्रा, आफताब आलम, अनूप यादव, मोहम्मद शमी,सुधीर बाजपेई, जरयाब अहमद, कमरुल हसन, मोहमद खुर्शीद आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment