कलेक्ट्रेट सभागार में पोधारोपण समिति की बैठक सम्मपन्न हुई


कानपुर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 2020-21 में सघन वृक्षारोपण कराये जाने हेतु पौधरोपण समिति की बैठक सम्मपन्न हुई। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को लक्ष्यों के अनुरूप पौधरोपण कराये जाने के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर पौधरोपण हेतु गड्ढ़ों को खोदकर, पूरी तैयारी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया की लक्ष्य के अनुरूप पेड़ो की मांग भी वन विभाग से कर लें। उन्होंने ग्राम विकास, कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की पौधरोपण कराये जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग किसानों/ग्रामीणों की सूची बनाकर उनसे वृक्षारोपण कराये जाने की कार्ययोजना बनाकर पूर्ण व्यवस्था करा ली जाए। उन्होने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की कृषि के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए फलदार वृक्षों नीम, जामुन, गुडहल आदि के साथ अन्य वृक्षों का रोपण क्राफ्ट विधि का प्रयोग करते हुए कराये और इन वृक्षों के बचाव हेतु स्थाई/अस्थाई ट्रीगार्ड भी अवश्य लगायें जाये।

उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया की ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों एवं चारागाहों के किनारे तथा ग्राम पंचायत की खाली भूमि को चिन्हित करके वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराये। उन्होनें न्याय पंचायत स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों,पंचायत एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाकर तालाबों को तैयार करने एवं उनके सीमांकन कर उनके किनारे वृक्षारोपण कराये जाने के संबंध में निर्देश दियें। उन्होनें उद्यान विभाग, नगर विकास विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा तथा उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लक्ष्यों के अनुरूप पूर्ण तैयारी कर वृक्षरोपण कराये जानेके निर्देश दिये।उन्होंने सहायक प्रबन्धक उद्योग विभाग को औद्योगिक क्षेत्रों दादानगर, पनकी, रूमा आदि क्षेत्रों में उद्यमियों एवं व्यापारियों के सहयोग से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराये जाने हेतु व्यापारियों की बैठक कर वृहद स्तर पर वृक्षारापेण कराये जाने हेतु एक अलग से कार्य योजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायत राज एवं राजस्व विभाग अधिकारियों को वृक्षारोपण कराये जाने के लिए लक्ष्य के अनुरूप स्थलों का चयन कर गड्ढ़े तैयार कर पौध रोपण किये जाने हेतु पौधों की व्यवस्था, ट्रीगार्ड सहित समुचित व्यवस्था समय से कराये जानेे के निर्देश दियें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, वि0/रा0 वीरेन्द्र पान्डेय, जिला सामाजिक वानिकी अधिकारी अरविन्द कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments