आर जी एकेडमी के प्रबंधक ने कोविड 19 के नियमोंं की उड़ाई धज्जियां


कानपुर। कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन कानपुर नगर में जिले के सभी संम्मानित नागरिकों से यह अपील किया है की अनावश्यक रूप से बाहर न निकले अगर बहुत जरूरी हो तो मास्क गलैप्स या फिर गमछा होना अति आवश्यक है इसी क्रम में सभी नगर के विद्यालयों को भी न खोलने के निर्देश दिया गया है  लेकिन आज तो हद ही हो गई । नगर का जाना माना  एक आई सी एस सी बोर्ड का विद्यालय जो कि थाना चकेरी छेत्र में पड़ता है इस विद्यालय के प्रबन्धक महोदय ने मेधावी छात्र के सम्मान कार्यक्रम के बहाने छात्रों  को स्कूल बुलाकर फीस वसूली कार्यक्रम की शुरुआत कर दिया है कार्यक्रम में  कोविड 19 के नियमो की जमकर धज्जियाँ उड़ाई है इन साहब ने न तो मास्क पहना है और न ही अपने स्टाफ को मास्क पहनने को कहा और तो और बच्चे को भी मास्क नही पहनाया है इन  साहब  को  किसी की जिंदगी से खेलने का हक किसने दिया है अभिवावक अपने बच्चों को  भविष्य बनाने भेजता है  मगर यहाँ तो बच्चों और स्टाफ की जिंदगी से खिलवाड़ करते नजर आ रहे है विद्यालय प्रबंधक जी  जबकि ऐसे प्रबन्धको के खिलाफ सभी अभिभावकों  को जागरूक होना चाहिए और नौकरी कर रहे वहाँ के कर्मचारियों को भी की आपकी जिंदगी के साथ कौन खिलवाड़ कर रहा है जिंदगी अनमोल है इसकी कीमत समझो और ऐसे मनमानी कर रहे  विद्यालयों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए । ऐसे में बड़ा सवाल है कि जिला प्रशासन के आदेश का विद्यालय प्रबंधक ने क्यो उड़ाई  खुलेआम धज्जियां ? क्या चकेरी पुलिस की  कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है  विद्यालय ?


Comments