कानपुर। आर्य नगर विधानसभा से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में अद्वितीय योगदान के लिए व्यापार मण्डल कानपुर महानगर द्वारा सम्मान किया गया इस अवसर पर व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं कहा कि हम यह जो आपका एक छोटा सा सम्मान कर रहे हैं और आपने जो कार्य किया है यह उसके आगे कुछ भी नहीं है परंतु यह एक आपका सम्मान है जो हमारा कर्तव्य है विधायक अमिताभ बाजपेई ने जितेन्द्र जायसवाल एवं उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मुझे जो सम्मान दिया उसका मैं सदैव आभारी रहूंगा जितेन्द्र जायसवाल एवं उनकी टीम ने विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने को भी समर्थन दिया एवं कहा कि यह चीज सरकार को जगाने के लिए अति उपयुक्त है इस तरह के धरनो से ही सरकार की आँखे खुलेंगे हम इस कार्य की सराहना करते हैं और अपना पूरा समर्थन देते हैं। इसके उपरांत व्यापार मण्डल ने सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी का कोरोना जैसी महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में जनता की सेवा करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल एवं हार माला पहना कर सम्मान किया। इस अवसर पर फैज महमूद, दीपक सविता, मनोज चौरसिया, गौरव बक्सरिया, राजेंद्र कनौजिया, जीतू कैथल रिहान अहमद, मो शारिक, पंकज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment