आशा बहुओं को सम्मानित कर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन


कानपुर।ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के तत्वाधान में तथा महिला कांग्रेस उत्तर प्रदेश साउथ जोन की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल के नेतृत्व में राहुल गांधी का जन्मदिन आशा बहुओं को सम्मानित कर मनाया गया इस अवसर पर आयोजित सभा में गलवान घाटी में चीन के साथ संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम का संचालन कानपुर शहर अध्यक्ष शबनम आदिल ने किया इस अवसर पर शबनम आदिल ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी मोर्चों पर फेल है यहां तक कि हमारे जवानों की निर्दयता से हत्या कर दी गई और सरकार मौन है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शबनम आदिल दीपिका कपूर शालू अख्तरी बेगम गुड़िया मेहपारा बेग़म सावित्री देवी रीता कठेरिया आदि मौजूद रही


Comments