कानपुर/ अमेज़न इंडिया ने आज घोषणा की कि अपनी सप्लाई चेन में पैकेजिंग वेस्ट को कम से कम करने के लिए इसने एक नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपनी भारत भर में की जा रही पहलए पैकेजिंग.फ्री शिपिंग ;पीएफएसद्ध को देश के 100 से अधिक शहरों में विस्तानरित किया है। पीएफएस एक स्थारयी पैकेजिंग समाधान है जिसमें ग्राहकों के ऑर्डर्स को उनकी मूल पैकेजिंग में ही भेजा जाता है। इसके लिए कोई अतिरिक्त पैकेजिंग नहीं की जाती या फिर बहुत कम पैकेजिंग की जाती है। अमेज़न ने 9 शहरों में जून 2019 में पहली बार भारत में पीएफएस को लॉन्च किया था और एक साल में ही कंपनी 100 से अधिक शहरों में सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम का विस्तार करने में सक्षम रही है।
पीएफएस के इस विस्तार के साथ अमेज़न इंडिया फुलफिलमेंट सेंटर्स से भेजे गए 40ः से अधिक अमेज़न ऑर्डर्स अब या तो पैकेजिंग.मुक्त हैं या इनकी पैकेजिंग को कम किया गया है। पीएफएस के साथए ग्राहकों के कई ऑर्डर्स डिलिवरी के दौरान पूरी तरह सुरक्षित हैं और इन्हें दोबारा उपयोग में लाए जाने वाले डब्बों में भेजा जाता है।पीएफएस एल्गोरिदम टेक्नोलॉजी का लाभ उठाती है और यह ग्राहक की लोकेशनए ऑर्डर पहुंचाने की दूरीए ऑर्डर किए गए उत्पाद की श्रेणी जैसे मानकों पर आधारित ऑर्डर्स पर लागू होती है। अमेज़न के व्यारपक और तेज़ी से बढ़ रहे सेलेक्शन के साथ पैकेजिंग सुरक्षा को समायोजित करने के लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है। यह प्रोडक्टव और परिवहन की स्थितियों पर निर्भर करता है। जिन उत्पादों को पैकेजिंग.फ्री भेजा जा रहा हैए उनमें शामिल हैं टेक एसेसरीजए होम एवं होम इम्प्रूीवमेंट प्रोडक्ट्स ए जूतेए लगेज और भी बहुत कुछ । लिक्विडए नाजुक वस्तुएं और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जिन्हेंत परिवहन के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती हैए को पैकेजिंग के साथ भेजना जारी है।
प्रकाश कुमार दत्ता डायरेक्ट कस्टरमर फुलफिलमेंट एवं सप्लापई चेन अमेज़न इंडिया ने कहा श्अमेज़न इंडिया मेंए हम ऐसे नए.नए और स्थाेयी पैकेजिंग समाधानों को बनाने के लिए आक्रामकता से काम कर रहे हैं जो हमें अपशिष्टं को कम करने में मदद करेंगे। हम ई.कॉमर्स फ्रेंडली पैकेजिंग प्रदान करने के लिए कई ब्रांड्स के साथ काम कर रहे हैं ताकि सेकेंडरी पैकेजिंग के उपयोग को कम किया जा सके। एक साल में 100 शहरों में पीएफएस का विस्तार स्थाायित्वक के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमने ग्राहकों को उनके ऑर्डर्स की सुरक्षित डिलिवरी प्रदान करने के साथ ही इस पहल का विस्तार करना जारी रखा है।
Comments
Post a Comment