कानपुर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्त्वाधान में प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, संगठन महामंत्री रोशन गुप्ता व वरिष्ठ मंत्री कमल त्रिपाठी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला, नीरज शुक्ला व सुनील मिश्र, दुर्गेश त्रिपाठी, विनायक पोद्दार ,प्रखर श्रीवास्तव,दिनेश शुक्ल ,अजय शर्मा, राघव पोद्दार, प्रशांत बाजपेई आदि पदाधिकारियों ने लद्दाख मे भारत चीन झड़प मे भारत के अधिकारी सहित 20 जवानों के शहीद होने पर चाइना के खिलाफ वाई ब्लॉक किदवईनगर में चाइना उत्पादों में कई चाइना एलईडी टीवी आदि तोड़कर व जलाकर नारे लगाकर प्रदर्शन किया। देशवासियों व विदेशो में बसे भारतीयों और व्यापारियों से अपील करते हुए चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करके आर्थिक युद्ध की घोषणा की और कहा कि सेना सीमा पर जवाब दे और आम जनता व विदेशो में बसे भारतीय चाइना उत्पादों का बहिष्कार करके दुनिया को कोरोना वायरस देने वाला चाइना को जवाब दे। व्यापार मंडल के पदाधिकारी हाथों में तिरंगा लेकर बायकॉट चाइना -सेव इण्डिया चाइना धोखेबाज है -चाइना उत्पादों का बहिष्कार करो हमारे सैनिक शहीद हुए-चाइना उत्पादों का बहिष्कार करो नारे लगाते हुए ज़ोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि सेना सीमा पर जवाब दे और आम जनता चाइना उत्पादों का बहिष्कार करके दुनिया को कोरोना वायरस देने वाला चाइना को जवाब दे। प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि चाइना सन 1962 में चीनी हिन्दू भाई भाई कहकर तबसे अब तक लगातार भारत को धोखा देता रहा है। हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ा चाइना ने संयुक्त राष्ट्र सहित हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का साथ नही दिया है। वर्तमान हालात में चाइना की सेना व हमारे भारतीय सेना के अधिकारी लगातार लद्दाख में सीमा विवाद के मुद्दे पर बात कर रहे थे। जबकि चाइना हमारी सीमा के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। संघठन महामंत्री रोशन गुप्ता व वरिष्ठ मंत्री कमल त्रिपाठी ने कहा कि देश वासीव विदेशो में बसे भारतीय चाइना उत्पादों का अपने तरीके से बहिष्कार करें जिससे चाइना आर्थिक रूप से कमजोर पड़े और सीमा में पीछे हटे। यह भी कहा कि अब केंद्र सरकार को भी चाइना से आयात बन्द करने की घोषणा कर देनी चाहिये जिससे वो आर्थिक रूप से कमज़ोर हो।
Comments
Post a Comment