कानपुर। नौबस्ता पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल पुलिस ने बीते सोमवार को अधिवक्ता के घर हुई 21 लाख रुपये की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 1 हफ्ते के अंदर ही अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी लंबे समय से चोरी की घटनाओं को शहर में अंजाम दे रहे थे।दरअसल नौबस्ता थाना क्षेत्र के उस्मानपुर इलाके में रहने वाले अधिवक्ता रामकुमार सिंह के घर में बीती 15 जून को चोरों ने धावा बोल दिया था। वहीं रामकुमार सिंह और उनका परिवार उनकी भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए घाटमपुर के भीतरगांव गया था। खाली घर का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला। सुबह लौटने पर चोरी की जानकारी अधिवक्ता को हुई। उन्होंने बताया कि घर से 20 लाख के सोनो चांदी के जेवर सहित डेढ़ लाख रुपये की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
सीसीटीवी कैमरे से पकड़े गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक दक्षिण अर्पणा गुप्ता ने सोमवार को इस पूरी घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि देर रात सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर खास की सूचना पुलिस को लगी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौरंग मंडी की के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोरों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटना को कबूल कर लिया। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किया हुआ 90 फीसदी माल भी बरामद कर लिया।
लम्बे समय से कर रहे थे चोरी
एसपी दक्षिण ने बताया कि पकड़े गए चोर में से राजू सोनकर जोकि रविदासपुरम का रहने वाला है और उसका दूसरा साथी सरफराज बाबूपुरवा का निवासी है। दोनों लंबे समय से चोरी की घटनाओं को शहर में अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment