धर्म गुरुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न



कानपुर।महामारी के छलते धार्मिक स्थलों को 30 जून तक बंद रखने का निर्णय पिछली बैठक में होने पर धर्म स्थलों पर आगे के जूलाई में स्थित पर विचार-विमर्श पर चर्चा करने के लिये प्रशासन ने धर्म गुरुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।  

जिसमे जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, एसएसपी  दिनेश कुमार पी0 , अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव , समस्त एसपी आदि मौजूद रहे।                   बैठक में सभी धर्म गुरुओं ने अपने अपने मत प्रस्तुत किये । किसी ने कहा कि जब बाजार फैक्ट्री आदि खुल गए है तो मन्दिर भी खुलना चाहिए, किसी ने कहा कि कोरोना महामारी ऐसी आपदा है जो बच्चें, बुजुर्गों के लिए खतरनाक है तथा गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को सीधा नुकसान पहुंचाती है जिससे कई लोगों की जान भी गई है। सरकार का कुछ भी आदेश हो हमें अपने स्वास्थ्य की चिंता रखते हुए फैसला लेना चाहिए।आस्था सभी धर्म में है घरों से भी पूर्व की भांति ईश्वर को याद कर सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक सर्व सम्मति से जो निर्णय हुआ था उसका पालन किया गया,सभी को सावधानी बरतनी है। जनपद प्रदेश का सबसे ज्यादा धनी आबादी वाला शहर है। और यहां उद्योग की बहुत सारी यूनिट स्थापित है । सभी यूनिटों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। सरकार सभी के स्वास्थ्य के हितों के लिए ही आदेशों का पालन करती  है। सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन सभी को करना चाहिए ,इससे उनके परिवार समाज के प्रति व्यक्ति की जिम्मेदारी दिखती है जिसे सभी को मानना चाहिए। बैठक में एसएसपी ने एक कहानी सुनाते  हुए कहा मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है।  सभी को इस गंभीर बीमारी के विषय में अपनी समझ दिखानी चाहिए यह उनकी भलाई के लिए है। सरकार ने स्कूल कालेज बन्द कर रखे है सभी को गम्भीरता से सोचना है हम सभी लोग 30 जून को सरकार से आदेश आने के बाद  पुनः बैठक करेंगे।


Comments