इंडेन बाटलिंग प्लांट में फायर ड्रिल में जीवन रक्षा का डैमो


कानपुर।जिलाधिकारी कानपुर के निर्देश पर इंडियन ऑयल बाटलिंग प्लांट पनकी में फायर ड्रिल  की गई लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं कोरोना सचेतक यूपी एसडीएमए ने दिया शुभारम्भ सुनील कुमार प्रसाद डी जी एम इंडेन बाटलिंग प्लांट  ने किया ड्रिल में सी यू जी एल इंडियन ऑयल टर्मिनल, बी के पी एल पनकी के सेफ्टी ऑफिसर रीजेंसी अस्पताल से चिकित्साधिकारी एबी सिंह अपनी एम्बुलेंस टीम तथा फायर स्टेशन फजलगंज की टीम मय फायर टेंडर उपस्थित रहे। लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है शुक्ल ने बताया आग ऑक्सीजन   ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है साफ सफाई का सुरक्षा से गहरा  सम्बन्ध है जितनी बेहतर सफाई होगी हम उतना सुरक्षित होंगे आग को बुझाने की दृष्टि से आग का वर्गीकरण  करते हुए आग बुझाने के तरीके बताये  शुक्ला ने बताया प्रशिक्षण के समय बहाया गया पसीना आपदा के समय जीवन बचता है इस अवसर पर कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी गई जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग मुँह व नाक को ढक कर बाहर निकलने हाथो की सफाई व्यक्तिगत साफ सफ़ाई पर चर्चा की गई अंत में फायर का लाइव डैमो किया गया प्लांट प्रभारी/ डी जी एम  ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया सेफ्टी ऑफिसर श्रुति गुप्ता ने बताया प्लांट की सभी टीमों का सामंजस्य  बेहतरीन रहने पर ड्रिल भी बेहतर सम्भव है।

Comments