कानपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणामों घोषित हुए, तो इतने दिनों से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जहां अनुभव इंटर कॉलेज, मुरलीपुर के शोभित कुमार ने कानपुर टॉप किया है, यूपी की टॉप टेन सूची में वह चौथे स्थान पर हैं. वहीं इंटर की परीक्षा में शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा की मधु यादव जिले की टॉपर बनी हैं. परीक्षा परिणाम आते ही टॉपर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इंटर टॉपर मधु ने कहा जितनी देर पढ़ो, मन से पढ़ो
शिवाजी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाली छात्रा मधु यादव को जब मेरिट लिस्ट में आने की जानकारी मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मधु ने कहा कि उसने पहले ही सोचा था कि इस तरह पढ़ाई करनी है कि जिससे 90 प्रतिशत से उपर अंक आएं. क्योंकि जिस विद्यालय में वह पढ़ रही है, वहां अभी तक 90 प्रतिशत के आसपास अंकर पाकर बच्चे टॉपर आए हैं. मधु 91 प्रतिशत अंक लाकर कानपुर में टॉप रही. मधु ने कहा कि जरूरी नहीं कि अच्छे अंक लाने के लिए दिन भी किताबों से चिपका रहा जाए. उन्होंने कहा कि जितनी देर के लिए पढ़ाई की जाए, उतनी देर पूरी तरह से एकाग्रचित होकर पढ़ाई पर ध्यान दिया जाए. पढ़ाई को किस तरह करना है, उसका प्लान बनाना भी जरूरी है. उसने कहा कि वह बड़े होकर आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। शनिवार को हाईस्कूल व इण्टरमाडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । इस परीक्षा परिणाम में डाॅ0 नरेन्द्र सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज ,पुराना शिवली रोड के छात्र/छात्राओें ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को निखार कर ससम्मान उत्तीर्ण होते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
हाईस्कूल में यह रहे टॉपर
वहीं, हाईस्कूल में शोभित के अलावा सेंट जेवियर्स कॉलेज नारामउ की अर्शिमा शेख, महर्षि डीबी इंटर कॉलेज की निधि देवी, मॉडल इंटर कॉलेज सिंहपुर की आकांक्षा राजपूत, पंडित गुरूप्रसाद गयाप्रसाद इंटर कॉलेज नौरंगा सोहम नामदेव, पारितोष इंटर कॉलेज की गौरी गुप्ता, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के अर्चित तिवारी, महर्षि डीबी कॉलेज उमरी के मुकेश यादव, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर सतीश यादव और रिंशु पटेल, एकेआइसी खेसरा बिधनू के विवेक सोनी भी कानपुर के टॉपर रहे।
Comments
Post a Comment