कानुपर। भारत के प्रमुख ऑटो ब्रांड, टाटा मोटर्स ने कानुपर में अपने डीलर पार्टनर्स- साई मोटर्स और सोसायटी मोटर्स के साथ मिलकर उपभोक्ताओं को अपना “कीज़ टु सेफ्टी” पैकेज प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया है। यह ऑफर्स का एक संपूर्ण पैकेज है जोकि कंपनी के सभी यात्री वाहनों पर लागू होता है। इसमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी जैसे टियागो, टिगोर, नेक्सन और हैरियर जैसे वाहन शामिल हैं। इसके तहत आसान फाइनेंसिंग के कई विकल्प, किफायती ईएमआइ, लंबी अवधि के लोन शामिल हैं। इसके अलावा इस पैकेज को डिजाइन करने का लक्ष्य स्वास्थ्य रक्षा, सार्वजनिक सेवाओं और आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए अग्रिम मोर्चे पर डटे कोरोना वॉरियर्स को विशेष ऑफर प्रदान करना है। सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में कहीं भी व्यक्तिगत रूप से आना-जाना सस्ता और सुलभ बनाने के लिए इस ऑफर को डिजाइन किया गया है। उपभोक्ता अब सुरक्षा के मामले में जीएनसीएपी 4 स्टार रेटिंग प्राप्त टाटा टियागो का पसंदीदा मॉडल घर ले जा सकते हैं। स्कीम के तहत टाटा एक कस्टमाइज्ड ईएमआई का विकल्प दे रही है, जिसकी शुरुआत 5000 रुपये से होगी। खरीदार ईएमआई के रूप में पहले छह महीनों तक केवल 5 हजार रुपये देंगे। 6 महीने के बाद यह राशि लोन लेने की अधिकतम अवधि 5 साल तक यह ईएमआई राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी। अंतिम ईएमआई के लिए टाटा खरीदारों को तीन विकल्प दे रहा है। 1.वह इसकी आखिरी किस्त के रूप में बुलेट ईएमआई के माध्यम से पूरा भुगतान कर सकते हैं। (वह 5 लाख में से 90 हजार रुपये के लोन का भुगतान आखिरी किस्त में एक साथ कर सकते हैं और वाहन की ओनरशिप पूरी तरह हासिल कर सकते हैं।) 2. किसी तरह की आर्थिक मुसीबत की स्थिति में फाइनेंसिंग पार्टनर टाटा मोटर्स फाइनेंस को वाहन लौटा सकते हैं। 3. या फाइनल ईएमआई को फिर से फाइनेंस करवा सकते हैं। टाटा मोटर्स अपनी कारों और एसयूवी की पूरी रेंज पर 100 फीसदी रोड फंडिंग ऑफर कर रहा है। ऑल्ट्रोज़ को छोड़कर बीएस-6 रेंज के वाहनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। यह कार के मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करती है। इससे यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा 65 हजार रुपये का लाभ हो सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता लंबी अवधि के लोन (8 साल तक के लिए) का लाभ उठा सकते हैं। इससे वह हर महीने दी जानी वाली ईएमआई की रकम को कम कर सकते हैं।टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट (नॉर्थ) के जोनल मैनेजर श्री रितेश खरे ने ऑफर्स के इस संपूर्ण पैकेज के बारे में बताते हुए कहा, “टाटा मोटर्स में हम अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता, डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स वाली शुद्ध रूप से भारतीय कार बनाते हैं, जिस पर किसी भी भारतीय को गर्व हो सकता है। मौजूदा दौर में जब सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, कानपुर में हमारे उपभोक्ता एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने के लिए ऐसे पर्सनल व्हीकल्स की तलाश कर रहे हैं, जो सस्ता और सुविधाजनक हो। इसी को देखते हुए हमने उन्हें कई विकल्प देने के लिए यह पैकेज डिजाइन किया है, जिससे वह आसानी से सुरक्षित रेंज की हमारी कारों और एसयूवी के मालिक बन सकें। टाटा मोटर्स की नवीनतम मॉडल्स की कारों की जानकारी और उनका विस्तृत विवरण हासिल करने के लिए जल्द से जल्द 18002098282 पर कॉल करें।
Comments
Post a Comment