कोरोना की निःशुल्क देखाभाल हेतु टेली-हेल्थ नेटवर्क ’स्वस्थ्य’ की शुरूआत


कानपुर। सौ से अधिक हेल्थकेयर स्पेशलिस्ट्स ने कोरोना के उपचार के लिए साथ मिलकर सवस्थ नामक एक राष्ट्रव्यापारी टेलीमेडिसन प्लेटर्फाॅर्म की शुरूआत की है, जिसमें लोग सर्वश्रेश्ठ चिकित्सको व वेलनेस प्रोवाइडर्स से संपर्क कर सकेंग। यह स्वस्थ नेटवर्क हेल्थ एवं टेक्नोलाॅजी लीडर्स की शुरू की अनूठी पहल है।
             इस बाबत जानकारी देते हुए क्रिस गोपालनकृष्णन ने बताया कि स्वस्थ्य के जरिए देश के सर्वाेत्त्म संसाधनो को साथ लाया गया है, ताकि इस संकट काल में तत्कल राहत प्रदान करने हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके। स्वस्थ जनसामान्य की बेहतर सेहत के लिए कार्य करेगा तथा नये तरीके से स्वास्थ्य उपचार को बढावा देने हेतु एक शानदार अवसर साबित होगा। बताया स्वस्थ के जरिए वीडिया व टेलीफोनी के विभिन्न माध्मों से मरीज, पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर्स से आसानी पूर्वक दूसरस्थ संपर्क व परामर्श कर सकेगे। निःशुल्क परामर्श के साथ साथ स्वस्थ के जरिए रियायती दर पर होम क्वारंटीन सहायता, डायग्नाॅस्टिक्स, फारमेसीज, हाॅस्पिटल बेउ डिसकवरी और बुकिंग सहायता भी प्रदान की जायेेगी। यह हेल्थ केयर प्लेटाफाम्र्स के लिए इंडस्ट्री द्वारा मान्यता प्राप्त साइबर सुरक्षा मानको के अनुरूप है। यह एप् हिंदी, अंग्रेजी व गुजराती है और जल्द ही इसे 25 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जायेगा।।       


Comments