प्रशासन ने नही ली सुध तो वहीं सीएमओ ने भी अपना झाला पल्ला, बताया यह है पुलिस की जिम्मेदारी
कानपुर नगर, जहां सरकार कोरोना को लेकर संजीदा है तो वहीं सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस माहामरी के दौरान किस प्रकार से कार्य कर रहे है इसका एक मामला सामने आया है। थाना बिधून क्षेत्र में सोमवार को एक अडेड की मौत हो जाती है वहीं 24 घंटे उसका शव उसके घर के बाहर इस लिए पडा रहता है कि कहीं उसे कोरोना न हो, वहीं सूचना पर न तो पुलिस पहुंचती है और न ही अन्य विभाग के लोग। यहां तक सीएमओ ने भी इसे पुलिस की जिम्मेदारी बताते हुए अपना पल्ला झाड लिया। परिजनो ने किसी प्रकार शव को पाॅलीथीन में लपेट बर्फ पर रखा।
जानकारी के अनुसार थाना बिधनू के पहाडपुर के रहने वाले 50 वर्षीय ओमी जो अविवाहित थे उन्हे कई दिनो से बुखार था और खांसी आ रही थी। घरवाले बताते है कि सोमवार को उनकी मौत हो गयी। इसकी सूचना जब पुलिस व 108 पर की गयी तो मौैके पर पहुंचे पुलिसकर्मी इस वजह से लोैट गये कि मृतक कोरोना संदिग्ध बताया गया। वहीं मृतक के चचेरे भाई विनीत ने बताया कि डीएम को फोन किया तो उन्होने सीएमओ का नम्बर दिया, सीएमओ ने कहा जो मन हो वह करो, यहां कोई टीम व एंबुलेंस नही है, यह काम पुलिस का है। वहीं परिजनो ने किसी प्रकार पाॅलीथीन में लपेट कर शव को बर्फ पर रखवाया। 24 घंटे बाद भी किसी प्रकार की कोई सेवा उनतक नही पहुंची। परिजनों का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से इस बात की शिकायत करेंगे।
Comments
Post a Comment