नए कप्तान ने भी शुरू किया 'हाफ एनकाउंटर’


कानपुर। अपराधियों में खौफ भरने के लिए नए कप्तान दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में कानपुर पुलिस ने 'हाफ एनकाउंटर’ का फिर से खाता खोल दिया है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनन्तदेव तिवारी के जिले से तबादले के बाद हाफ एनकाउंटर का रुका सिलसिला कानपुर पुलिस ने फिर से शुरू कर दिया है। बीती रात शहर में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस मुठभेड़ हुई, दोनों ही मुठभेड़ में अभियुक्तों ने पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का प्रयास किया और कानपुर की हाईटेक पुलिस के अचूक निशाने का शिकार होकर गिरफ्तार हुए।

पुलिस के मुताबिक बिधनू थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट कर उसे सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले दबंग शोहदे पवन राजपूत और गोपाल यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था पूछताछ के बाद मृतका और उसकी माँ को जिस तमंचे से धमकाया गया था उस तमंचे को एसओ बिधनू आरोपी पवन राजपूत को लेकर बरामद करने गए थे पुलिस के अनुसार तभी ग्राम सकरापुर नहर के किनारे निर्माणधीन बिल्डिंग के पास पहुँचे आरोपी पवन ने तमंचा कारतूस लेकर पुलिस पर फायरिंग  शुरू कर दी और भागने लगा तभी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर उसे दबोच लिया पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है।वही रेलबाजार में टॉप 10 शातिर अपराधी शाहनाबाज उर्फ सैफ उर्फ जग्गड़ को पुलिस ने एक चोरी के  म मुकदमे में गिरफ्तार कर माल बरामद करने गयी थी तभी पुलिस के अनुसार पुराना रेलवे स्टेशन लोको कालोनी नया ओवरब्रिज के नीचे लोहे के गाटरों में छिपा कर रखे तमंचे से फायर झोंक कर फरार होने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायर भी किए दावा है कि इस दौरान शातिर अपराधी के पैर में गोली लगी। वह घायल होकर गिर गया। पुलिस के मुताबिक गोलियों की तड़तड़ाहट के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी  घायल नही हुआ। पुलिस ने दोनों घायलों को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

Comments