नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

 

कानपुर। नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में नगर निगम की परिसंपत्तियों के संबंध में बैठक आहत हुई जिसमें महापौर प्रमिला पांडे तथा नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने परिसंपत्ति के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए बैठक में जोनवाल सर्वे कराए जाने के बाद तैयार कराई गई परिसंपत्तियों का विवरण का अवलोकन किया गया अवलोकन के क्रम में म्योर  मिल के पीछे मुर्गा रोड पर पांच दुकानें बंद दिखाई जाने    तथा साइकिल मार्केट में 356 दुकानों में कई दुकानें बंद दिखाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए की मौके पर जाकर  पुन अवलोकन करें क्योंकि जो दुकाने बंद दिखाई जा  रही हैं वह दुकानें खुली है महापौर ने बेकन गंज में अतिक्रमण के बारे में निर्देशित करते हुए कहा वहां का अतिक्रमण तुरंत साफ कराया जाए इस पर अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया की लॉकडाउन के कारण अतिक्रमण साफ करने में परेशानी आ रही है महामारी कम होने पर अतिक्रमण साफ किया जाएगा महापौर द्वारा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए यदि कोई विधिक समस्या ना हो तो 1992से अब तक के मूल आवंटी जो सही हैं उनका असेसमेंट करने की कार्यवाही की जाए नगर आयुक्त अक्षय  त्रिपाठी  ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रारूप   किराए और प्रीमियम के रूप में प्रारूप तैयार किया जाए किराए की संपत्ति में मार्केट का नाम दुकान संख्या बकाया किराया दुकान खुली या बंद दुकान की स्थिति जीर्ण शीर्ण का विवरण प्रीमियम दुकानों में उक्त विवरण के साथ अंतिम कालम में किराए की देयता कितनी बन रही है यदि 2000 दुकाने हैं तो कितना किराया बन रहा है साथ ही कितना रेगुलर लाइज करना है   आगे जानकारी दी कि अगली समीक्षा बैठक 7 जुलाई को आहत की जाएगी बैठक में प्रमुख रूप से महापौर प्रमिला पांडे नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी भानु प्रताप सिंह अपर नगर आयुक्त अरविंद राय अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी संपत्ति तथा सभी जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Comments