पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने फूंका बिघुल


कानपुर। फ़ज़लगंज चार खम्बा चौराहे पर कानपुर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल की पड़ी हुई कीमतों के विरोध में ट्राली रिक्शा पर मोटर साइकिल रख व कार को ट्राली रिक्शा से बांधकर 1 किलोमीटर खींच कर विरोध दर्ज कराया।  प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मो तौहीद सिद्दीकी ने बताया कि लगभग 18 दिनों में 8 रुपए पेट्रोल डीजल में बढ़ाकर केंद्र व प्रदेश सरकार इस महामारी के दौर में गरीबों व मजदुरो पर मंहगाई का भोज डाल रही है। एक तो रोजगार नही ऊपर से महंगाई डायन मारे डाल रही है। जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने कहा मोदी और योगी को देश की जनता पर इस आर्थिक मंदी के दौर में तरस नही आ रहा कि लोगो के पास खाने को नही है। सरकार रोज पेट्रोल डीजल के दाम बड़ा कर मंहगाई बड़ा रही है। युवा कांग्रेस माँग करती है। पेट्रोल डीजल में बड़ी मुल्य व्रद्धि वापस ली जाए। कार्यक्रम में मो तौहीद सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, सुमित ठाकुर, महेंद्र शर्मा, फरीद अहमद, मो सकलैन , अरशद बेग, मो मोहसिन, शाहनवाज़ आलम, पंकज श्रीवास्तव, जीत सिंह, अमन आदि लोग मौजूद रहे।

 

Comments