कानपुर।कैम्प कार्यालय में पेयजल व जल निकासी की मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने समीक्षा की ।उन्होंने जलनिगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल की समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में पानी न पहुचने का वास्तविक कारण चिन्हित करते हुए उसका निवारण किया जाय । जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि बैराज पर बने 200-200 एम एल डी के वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट अपनी क्षमता के 25% पर ही कार्य कर पा रहे हैं । इसका मुख्य कारण है जीआरपी पाइप में स्ट्रक्चरल कमी। पानी का फ़ोर्स बढ़ने पर पाइप फट जातें हैं । इस समस्या के निवारण हेतु IIT की रिपोर्ट के क्रम में रु0164 करोड़ की मांग की गईं है ।मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि इसके लिए प्रयास करते हुए जिन क्षेत्रों में बैराज से जलापूर्ति की जाती है, उन क्षेत्रों में ट्यूबबेल से भी जलापूर्ति की जाय ताकि तत्काल समस्या का हल हो सके।
जे एन आर आर एम से जनपद को जो धनराशि रु0 61.31 करोड़ की मिलनी है ,उसे प्रयास कर प्राप्त किया जाय। जल शोधन केंद्र का विद्युत लोड काम कराया जाय ।बैराज के जल शोधन संयंत्रो का वार्षिक रख-रखाव रु0 60 करोड़ प्रति वर्ष है । इसे प्राप्त करने के लिए शासन स्तर पर लगातार प्रयास किया जाय।जल निकासी के संबंध में नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि चावला मार्केट ,किदवई नगर में आर बी आई कॉलोनी के पास जल भराव की समस्या को हल किया गया है । वी आई पी रोड पर कार्य चल रहा है उम्मीद है कि दो दिनों में रोड पर जल भराव की समस्या का समाधान निकल जायेगा।
बैठक में मुख्य अभियंता जल निगम ऐ के गुप्ता सहित जल निगम के अन्य अदिकारी उपस्थित रहे।।
Comments
Post a Comment