पेयजल योजनाएं पूरी ना होने पर विधायक का धरना जारी


कानपुर।हालसी रोड पा नी की टंकी के पास चल रहे धरने के आज चौथे रोज आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नींद में सोय हुए अधिकारी एवं संवेदनहीन सरकार को जगाने के लिए  चौथे दिन भी धरना जारी रख  अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान अमिताभ बाजपेई ने कहा कि अगर जब तक हमारी बात नही सुनी जाएगी तो हम धरने पर बैठे रहंगे क्योंकि सबसे पहले हमारे लिए जनता है,और अगर उसका ही काम न करा पाए तो बड़ी शर्म की बात है,इसलिये हम मुख्यमंत्री से उम्मीद  करते है,की पानी की समस्या का जल्दी निस्तारण करे,  धरने के चौथे दिन नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह भी धरने में पहुंचे और उन्होंने विधायक के कदम को सही बताते हुए कहा की जनता की पेयजल की समस्या का तुरंत निराकरण होना चाहिए जब तक सरकार समस्या का निदान नहीं करती है तब तक हम विधायक के साथ धरना जारी रखेंगे आज धरने का चौथा दिन है  ना प्रशासन का कोई अधिकारी आया है,ना सरकार ने संज्ञान लिया। जबतक पेयजल आपूर्ति समस्या दूर नहीं होगी धरना जारी रहेगा। साथ में पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, अनुज गुप्ता, मो. सारिया, सुशील तिवारी मौजूद रहे।

 

Comments