कानपुर। संवासनी गृह की सभी कोविद धनात्मक क्वॉरेंटाइन हुई बालिकाओ की वापसी के पूर्व उनके (क्षमता से अधिक की) रहने की अलग व्यवस्था कर ली जाय। और शासन से पत्राचार करके सहयोग लिया जाय-यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने कैम्प कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में दिए ।डॉ बोबडे ने निर्देशित किया कि जनपद में कोविद की भविष्य की प्लानिंग को देखते हुए 800 टीमें यथाशीघ्र गठित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाय ।शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक टीम में 03 कर्मी होंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग/पुलिस/स्थानीय निकाय/पंचायत राज/राजस्व /ग्रामविकास विभाग से होगें । यह टीम कोविद बचाव आई ई सी व अन्य कार्यों में माइक्रो स्तर पर कार्य करेंगे।
मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि लैब की क्षमता के अनुसार सैम्पल लिए जाय ।ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग और बड़ाई जाय।डॉ बोबडे ने जोर देकर व कठोर शब्दों में निर्देशित किया कि भुगतान की क्षमता रखने वाले लोगों के इलाज हेतु प्राइवेट अस्पतालों को चिन्हित कर इलाज शुरू किया जाय।समीक्षा में पाया गया कि शहर में 10 अन्य जनपदों के कोविद मरीजों का इलाज चल रहा है। आज तक जनपद में कुल 1058 धनात्मक रोगी पाए गए ।अब तक 711 लोग डिस्चार्ज हो कर जा चुके है। अबतक जनपद में 44 लोगो की मृत्यु रिपोर्टेड है। बैठक में आई जी मोहित अग्रवाल डीएम डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी एसएसपी दिनेश कुमार पी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, डॉ ऋचा गिरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment