23 जून तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास में जमा करें आवेदन
कानपुर। पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों वीर नारियों व उनके आश्रितों को सशक्त बनाने के लिए सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग ने पहल शुरु कर दी है। इसके तहत आश्रितों को 480 घंटे का कम्प्यूटर से संबंधित प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। इससे पूर्व सैनिकों के आश्रितों को रोजगार मिलने में सहायता मिलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 23 जून तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास में आवेदन जमा कर सकते हैं।
रामेन्द्र माथुर (अ0प्रा0) कमान्डर/जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कानपुर नगर ने बताया कि कानपुर नगर के पूर्व सैनिक आश्रितों/शहीद सैनिकों की वीर नारियों व उनके आश्रितों को जिनकी शैक्षिक अर्हता इंटरमीडियट है, उनको निदेशालय सैनिक कल्याण एंव पुर्नवास उ0प्र0 लखनऊ द्वारा इन्फारमेशन टेक्नालॉजी (डी0आई0टी0 480 घंटे) का कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं टैली प्रशिक्षण तथा एस0सी0बी0 हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक पूर्व सैनिक आश्रितों के प्रशिक्षणार्थी अपना सैनिक आश्रित प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्रों, पता एंव मोबाइल नम्बर के साथ भूतपूर्व सैनिक/विधवा के आश्रित हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र के साथ आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, कानपुर नगर में दिनांक 23 जून, 2020 तक जमा कर सकते है। प्रशिक्षण अवधि में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर सैनिक कल्याण विभाग/राज्य सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति नहीं की जायेगी।
Comments
Post a Comment