पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा साइबर क्राइम थाने का शुभारम्भ


कानपुर नगर, पुलिस महानिरीक्ष कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल द्वारा ट्रैफिक पुलिस लाइन परिसर में स्थित भवन में परक्षिेत्रीय स्तर पर नवगठित साइबर क्राइम थाने का शुभारम्भ किया गया, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध कानपुर, पुलिस अधीक्षक याताया, पर्यवेक्षण अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नजीराबाद व थाने पर नियुक्त अधिकारी व कर्मवारी उपस्थित रहे।
           इस थाने में अन्तर्राज्यीय व अन्तरजनपदीय स्तर परघटित होने वाले साइबर बुलिंग सम्बन्धी अपराध, चाइल्ड पोनोग्राफी, क्रिंप्टोरेंसी, ट्रेफिकिंग, साइबर सटेकिंग साइबर बुलिंग सम्बन्धिी अपराधो में एफआईआर पजीकृत कर विवेचना की जायेगी साथ ही परिक्षेत्र स्तर के थानो को साइबर अपराधों सम्बंधी विवेचना में यथोचित तकनीकि एवं विधिक सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस थाने में दो निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, आठ आरक्षी व आठ महिला आरक्षी नियुक्त किए गये है। थाने का प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव को बनाया गया तथा क्षेत्राधिकारी गीताजंलि सिंह थाने का पर्यवेक्षण करेगी। यहां समय समय पर नये तरीको से किये जाने वाले अपराधों के लिए नये नये साफ्वेयर व रिसोर्सेज के बारे में प्रशिक्षण, कार्यशाला के माध्यम से अपउेट किया जाता रहेगा। इस दौरान आईजी मोहित अग्रवाल ने जानता को जागरूक करते हुए बताया कि अनजान विदेशी पुरूष, महिलाओं द्वारा सोशल साइट पर फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजकर महंगे गिफ्ट भेजने का प्रलोभन देकर ठगी की जा रही है सावधानी रखे, अनजान लिंक को क्लिक न करे न ही एक्सेप्ट करें, अपने एटीएम व क्रेडिट कार्ड की जानकारी न दे, ग्राहक ओटीपी न बतायें तथा न ही अपने एकाउंट विवरण व एटीएम कार्ड का नम्बर, पिन नम्बर, सीबीवी नम्बर आदि न बताये। उन्होने कहा किसी भी प्रकार के ऐप को डाउनलोड न करे, लाटरी निकलने, नौकरी लगवाने, इनकम टैक्स रिटर्न दिलाने, मोबाइल टाॅवर लगवाने आदि फर्जी प्रलोभन पर ध्यान न दे और न ही ठगो द्वारा उनके एकाउंट पर पैसा जमा करे। कहा कि एटीएम में पिन डालते समय किबोर्ड को दूसरे हाथ से छिपा ले, अपना कार्ड किसी भी अंजान व्यक्ति को न दहे साथ ही यदि कोई काॅल आती है कि आपका एटीएम बंद हो गया है आप इसे चालू करखना चाहते है, आधार से लिंक नही है इस प्रकार के काॅल से बचें।


Comments