क़ोरोना योद्धाओं को जौहर एसोसिएशन ने किया सम्मानित

 

कानपुर। एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा शहर कानपुर में लाॅक डाउन अवधि में अपने अपने स्तर पर गरीबों असहायों की मदद करने और अपनी जान को जोखिम मे डालकर खाना आदि बांटने वालो के मनोबल बढ़ाने हेतु क़ोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह का आयोजन प्रेम नगर में किया गया। यहाँ समाजसेवी हरप्रीत सिंह बब्बर, पार्षद लियाकत अली, अयाज़ अहमद चिश्ती, शाहरुख खान, धर्मेद कुमार बनौधा, डॉ अज़हर, डॉ निसार अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद नासिर खान एडवोकेट, जेबा जावेद आदि को माला पहनाकर व क़ोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, मोहम्मद इलियास गोपी, अजीज़ अहमद चिश्ती, एहतेशाम खान,सैय्यद सुहेल, मोहम्मद आसिफ कादरी, नदीम सिद्दीकी, नफीस अन्सारी आदि थे।

 

Comments