रिटायर्ड शिक्षक के घर लाखो की चोरी









दुस्साहसी चोरों ने घनी आबादी के बीच दिया घटना को अंजाम।


घाटमपुर। भीतरगाँँव थाना क्षेत्र में शातिर चोर थाना पुलिस के लिए सरदर्द है।घूम घूम कर क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है।आयेदिन होने वाली चोरियों से अब लोगो की नींद हराम है।मामला है साढ़ क्षेत्र के बरईगढ़ कस्बे का जहा रिटायर्ड प्रधानाध्यापक इंद्रजीत सिंह देर रात खाकर परिवार सहित बाहर लेटे थे जबकि बेटा सुनीत सिंह अपनी बेटियों के साथ कमरे में लेटा था।देर रात लगभग सवा एक बजे उसकी नींद खुली थी तब तक सब ठीक था।सुबह जब इंद्रजीत उठे तो उन्हें मुख्य दरवाजे का कुंडा टूटा दिखा तो उन्होंने बेटे को आवाज लगाई।औऱ जब अंदर गए तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।अलमारी में रखे सारे जेवरात व नगदी गायब थी।तथा जिस कमरे में सुनीत लेटा था उसके दरवाजे भी बाहर से बंद थे।पीड़ित ने पुलिस सहायता के लिए 112 न. मिलाया जिस पर पहुंची पुलिस ने थाना साढ़ में तहरीर देने की बात कह चली गयी।घटना के घंटो बाद पहुंचे साढ़ एसओ देवेंद्र रावत ने फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर घटना का बारीकी से निरीक्षण किया और जल्द ही चोरो का पता लगाने का आश्वासन दिया।घर के अंदर कई जगह चोरो के चहलकदमी के स्पष्ट निशान थे।चोरी में प्रयुक्त पेंचकस व प्लास मौके पर छोड़ गए थे चोर।


 

 



 



 


 



 

Comments