सावधान मूवमेंट ने शहीदों को दी अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि


बिल्हौर। कोविड-19 टीम सावधान मूवमेंट कानपुर नगर जोकि इस संक्रमण काल में जनमानस को कोरोना के प्रति जागरूक करने और कोरोना पर विजय प्राप्त करने का मूल मंत्र समाज में प्रसारित कर रहा है, आज मूवमेंट के संरक्षक और छत्रपति साहू जी महाराज के एन एस एस प्रभारी डा0 सुधांशु राय के द्वारा वेबिनार करके चीनी सीमा द्वारा लद्दाक सीमा पर किये गए दुस्साहसिक कृत्य की भर्त्सना करते हुए पूरी टीम के साथ शहीद हुए वीर जवानों को कैडल जलाकर एवंआध्यात्मिक एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी और साथ में वर्तमान में मूवमेंट द्वारा चलायी जा रही ऑनलाइन प्रतियोगिता की प्रगति पर सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया। इस दौरान मुख्य रूप से डा0 कामायनी शर्मा, सुरभि द्विवेदी, डा0 अनुराग पांडेय, भावना श्रीवास्तव, डा0 रचना पांडेय, रुचि त्रिवेदी और मीना पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक स्वर से चीन के इस कुकृत्य की कड़ी निंदा की।


Comments