कानपुर। 26 जून को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पेट्रोल डीजल की महंगाई के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन करने पर सपा कार्यकर्ताओं के ऊपर मुकदमे दर्ज कराना अलोकतांत्रिक रवैया है जो वर्तमान सरकार की तानाशाही को दर्शाता है यह कहना है समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान का 26 जून को समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल यादव द्वारा अन्य पदाधिकारियों के साथ पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया गया था नगर अध्यक्ष का कहना है कि पुतला दहन की सूचना एलआईयू और क्षेत्रीय थाने को दे दी गई थी फिर भी पदाधिकारियों के ऊपर थाना कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए जो अलोकतांत्रिक है जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी की कानपुर नगर इकाई ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है कि तत्काल प्रभाव से दर्ज मुकदमे को खारिज किया जाए ज्ञापन देने वालों में अब्दुल मोइन खान प्रवक्ता कुलदीप यादव वरुण मिश्रा केके शुक्ला सोमेंद्र शर्मा अनिल सोनकर आदि लोग प्रमुख रहे।
Comments
Post a Comment