शिक्षक हित हठ आंदोलन के तीसरे दिन शिक्षकों ने रखा उपवास

संगठन के साधी शिक्षक के परिवार में हुई मौत के कारण आंदोलन किया स्थगित 



कानपुर।आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा विगत दिनों से चलाए जा रहे हैं "शिक्षक हित हठ आंदोलन" के तीसरे दिन पदाधिकारियों ने संगठन के प्रदेश  महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता मे तथा सुनील बाजपेयी के संयोजकत्व मे अनलॉक-1 तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए उपवास रख सरकार को चेतावनी दी कि हमारी मांगों के निस्तारण में गम्भीरता से विचार करे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री यादव  ने एक शिक्षक साथी के परिवार में हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए विगत दिनों से चलाए जा रहे "वित्तविहीन शिक्षक हठ आंदोलन" को स्थगित किया जा रहा है अग्रिम सूचना के बाद आंदोलन को पुनः शुरू किया जाएगा सभी पदाधिकारियों ने 2 मिनट मौन रख मृत आत्मा को शांति प्रदान तथा परिवार को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की श्री यादव ने कहा कि हमारी मांग वित्त विहीन शिक्षक को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए तथा उनको गुजर-बसर के लिए गुजारा भत्ता या मानदेय दिया जाए सरकार इतनी संवेदनहीन हो गई है कि माननीय मुख्यमंत्री जी शिक्षा मंत्री जी प्रमुख सचिव शिक्षा निदेशक सभी को पत्र के माध्यम से सूचना देने के बाद भी ना तो सरकार की ओर से और ना ही पिछले 3 दिनों से चल रहे आंदोलन में अधिकारियों की ओर से कोई संज्ञान लिया गया यह अपने आप में संवेदनहीनता का एक बड़ा उदाहरण है शिक्षक परेशान है परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है लेकिन सरकार एक करोड़ रोजगार देने जैसे झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है मैं सरकार से पुनः मांग करता हूं कि वित्तविहीन शिक्षकों के हालात को देखते हुए उचित कदम उठाए अन्यथा संगठन आंदोलन को उग्र रूप देने का निर्णय लेगा इस पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा प्रमुख रूप से सुनील बाजपेयी, राजू पाल, रमाकांत कटियार ,शशि बाजपेई अशोक त्रिपाठी, बृजेश पांडे ,अखिलेश यादव, सचिन गुप्ता ,यतेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। 


Comments