सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फैलोशिप सोसाइटी ने जरुरत मंदो को बांटा खाद्यान्न







कानपुर/ लाॅक डाउन के चलते शहर भर की विभिन्न राज नैतिक गैर राज नैतिक संगठनों ने खाद्यान्न  वितरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ! इसी कड़ी में न्यू लाइट फैलोशिप सोसाइटी के द्वारा शुक्रवार को गाँधीग्राम रामादेवी स्थित स्थानीय कार्यालय में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे सैकड़ों गरीबों एवं बेरोजगारों तथा असहाय लोगों को राशन ,  मास्क तथा सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया!सरकार द्वारा 

कोरोना वायरस महामारी से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत सोशल डिस्टेशिंग सहित समस्त नियमों का पालन करते हुए किया गया। गरीबों एवं बेरोजगारों तथा असहाय लोगों में जरूरत की आवश्यक वस्तुये पाकर उनके चेहरे में प्रसन्नता झलक रही थी। कार्यक्रम में संस्था के साथ सदैव कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े रहने वाले व संस्था को सहयोग करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप आनन्द बाबा पूर्व प्रत्याशी कैन्ट विधानसभा को संस्था के अध्यक्ष विशप सन्तोष शिवपुरी द्वारा शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप आनन्द बाबा ने इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर उपस्थित लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।कहा कि इस महामारी को नजरअंदाज बिल्कुल न करे। उनका कहना है कि जान है तो जहान है क्योंकि आप अपने घर की पहचान है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सोशल डिस्टेशिंग का पालन करने व घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर मास्क का प्रयोग किये जाने की अपील की। वहीं संस्था के अध्यक्ष विशप सन्तोष शिवपुरी ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण सरकार द्वारा किये गए लाकड़ाउन के प्रारम्भ से लेकर आजतक संस्था द्वारा गरीबों एवं बेरोजगारों तथा असहाय लोगों को लगातार राशन वितरण किया जा रहा है। फोन के माध्यम से भी सूचना मिलने पर संस्था द्वारा गरीबों एवं बेरोजगारों तथा असहाय लोगों के घरों तक राशन व अन्य सामग्री पहुँचाने का कार्य अभी भी जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि गरीबों एवं कमजोर व बेरोजगार तथा असहाय लोगों को हर प्रकार से सहायता कराना संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनी, उमेश, जीतू, सुनीता जार्ज, करिश्मा, रानी, रेबेका शिवपुरी, साईमन शिवपुरी,जॉन शिवपुरी आदि संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


 

 




 

 


 



 



Comments