सुविधायों से वंचित बैंक ऑफ बड़ौदा की आवास विकास शाखा

 


 

कानपुर। आवास विकास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में सुविधायों के नाम पर जीरो है जिस कारण बैंक के खाता धारक और पेंशनर परेशान हैं बैंक तक पहुँचने के लिए ग्राहकों को एक जंग लड़नी पड़ती है बैंक परिसर में बबूल के बड़े बड़े वृक्ष  खड़े हैं और बैंक के सामने नाला बहता है जिसे देख कर डर लगता है पेंशनर कांति कौर और सुमन सिंह अपनी व्यथा बताते हुए कहते हैं की बैंक में हम लोगों की पेंशन आती है इसलिए मजबूरी है लेकिन बैंक में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है बबूल के पेड़ खुला नाला मौत को दावत देता दिखाई देता है जान जोखिम में डालकर हम लोग शाखा में आते हैं बैंक अधिकारी किसी भी तरह की बात सुनने को तैयार नहीं है।

 

Comments