फ़्री ट्रैक्टर रेंटल स्कीम के हुए 75 दिन पुरे किसानों को मिली अच्छी आम्दनी
कानपुर। टैफे भारत की दूसरी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी ;संख्यानुसारद्ध ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने 1 अप्रैल 2020 से उत्तर प्रदेश राजस्थान और तमिलनाडु में किसानों के लिए अपने जेफार्म सर्विसेज़ प्लेटफॉर्म के माध्यम सेए मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल सेवा शुरू की थी। 90 दिनों के लिए चलाई जा रही यह सेवा 30 जून तक जारी रहेगी। इस स्कीम को किसान समुदाय से अति उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और इसके लागू होने के 75 दिनों के अंदर ही 160 एकड़ से अधिक में खेती का कार्य हुआए और इस रेंटल सेवा से फसल के महत्वपूर्ण मौसम में हजारों किसानों को लाभ हुआ है।टैफे द्वारा इस सामाजिक पहल का उद्देश्य किसान समुदाय को कोविड.19 के आर्थिक प्रभाव से बचाना हैए तथा रबी की महत्वपूर्ण फसलों की कटाई और खरीफ की फसलों की तैयारी के मौसम के दौरान छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करना है।टैफे ने मैसी फर्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टर के 18 ग्राहकों और लगभग 75ए कृषि उपकरण मालिकों के साथ जेफार्म
सर्विसेज़ की मुफ़्त ट्रैक्टर रेंटल स्कीम लॉन्च कीए ताकि कल्टिवेटर रोटरी टिलरए डक.फुट कल्टिवेटर डिस्क हलए डिस्क हैरो मोल्ड बोर्ड हल थ्रेशर और कई अन्य उपकरणों को उपलब्ध कराया जा सके। लोकप्रिय मांग के चलतेए जेफार्म सर्विसेज़ प्लेटफॉर्म ने ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरणों में वृद्धि दर्ज करते हुए 50ए200 मैसी फर्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टर्स तथा उपकरणों का पंजीकरणए किराए पर उपलब्ध कराने हेतु किया।
टैफे ने उत्तर प्रदेश राजस्थान और तमिलनाडु के राज्य सरकारों के कृषि विभागों से मिले प्रशासनिक समर्थन के साथए छोटे और सीमांत किसानों के लिए इस मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल स्कीम को सफलतापूर्वक लागू किया। जेफार्म सर्विसेज़ के माध्यम से किराए पर ट्रैक्टर देने का लागत मूल्य टैफे द्वारा सीधे किसानों को अदा किया गया। इससे ट्रैक्टर मालिकों को अपनी आय बढ़ाने में काफी मदद मिली है। जिसका ट्रैक्टर मालिकों और छोटे किसानों दोनों ने स्वागत किया है
Comments
Post a Comment