ठेके पर नो-पार्किंग से गाड़ियां उठाने वाले ठेकेदारों की गुंडई*


पूर्व में बंद हो चुकी ठेकेदारी प्रथा का एक बार फिर शुरू हुआ मनमानी धन-उगाही का सिलसिला,

 

ओप्पो के ज़ोनल मैनेजर का हजरतगंज की पार्क रोड स्थित बूथ पर मौजूद ठेकेदारों व कर्मचारियों पर, गंभीर आरोप

 

ऑन स्पॉट 1 हज़ार चालान करने के बाद फिर से एक हज़ार रु का चालान बिल पकड़ा दिया,

 

जोनल मैनेजर ने गाड़ी उठाने के दौरान गाड़ी से मेडिकल डॉक्युमेंट व पैसा चोरी का आरोप,

 

 

मैनेजर गौरव का कहना है कि मैंने अपनी ब्रेन हैमरेज पेशेंट माँ की दवाइयां लेने के लिए गाड़ी मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी की थी,

 

ठेकेदारों के बूथ पर आया योजब गाड़ी का लॉक टूटा और गाड़ी में रखा दवाइयों का पर्चा पैसे गायब,

 

प्राइवेट गाड़ी क्रेन से गाड़ी उठाने वालों पर चोरी का आरोप लगाते हुए दी पुलिस को तहरीर,

 

गौरव को बूथ में सरकारी रसीद देने वाले के पास नहीं था कोई भी आईडी कार्ड और न ही ज्वाइनिंग लेटर,

 

पीड़ित आरोपियों पर मुकदमा लिखाने के लिए पहुंचा कोतवाली,

 

हजरतगंज जैसे पॉश इलाके में धड़ल्ले से चल रहा ठेकेदारों के गोरखधंधा,

 

अरसे से गाड़ी उठाने वाले नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस पर कभी भी नहीं लगा कोई आरोप,आरोपों ताबड़तोड़ शिकायतों पर पूर्व में बंद की गई थी ठेकेदारी प्रथा

 

Comments