कानपुर। अमेज़न इंडिया ने आज भारत में 10 नए फुलफिलमेंट सेंटर्स ;एफसीद्ध और 7 मौजूदा इमारतों के विस्तार के साथ अपने फुलफिलमेंट नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है। इस विस्तार से अमेज़न इंडिया के 15 राज्यों में 60 से अधिक एफसी हो जाएंगे। इनकी स्टोरेज क्षमता 32 मिलियन क्यूबिक फीट से अधिक होगी। नए एफसी में बड़े अप्लायन्स और फर्निचर कैटेगरी के लिए स्पेशलाइज्ड नेटवर्क और रिसीव सेंटर भी शामिल होंगे। अमेज़न इंडिया का फुलफिलमेंट नेटवर्क 8 मिलियन वर्ग फीट से अधिक के क्षेत्र में फैला होगा। इस नेटवर्क का आकार 100 फुटबॉल मैदानों से अधिक बड़ा होगा और यहां लाखों सामान स्टो्र किए जा सकते हैं। कस्टमर फुलफिलमेंट ऑपरेशंस एपीएसीए एमइएन एण्ड एलएटीएएम अमेज़़न इंडिया के वीपी अखिल सक्सेना का कहना है किए श्भारत में स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने के साथ निवेश के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हम ग्राहकों और अपने कार्यबल को सुरक्षित रखते हुए भारतीय ग्राहकों को जो वह चाहते हैंए पूरा करने में मदद करेंगे। 60 से अधिक फुलफिलमेंट सेंटर्स के विस्तृत नेटवर्क के साथ हम प्रतिस्पर्धी वेतन के साथ हजारों रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। बुनियादी ढांचों और तकनीक में निवेश से विक्रेताओं को अमेज़न फुलफिलमेंट की पेशकशों तक पहुंच मिलेगी। ग्राहकों को उत्पादों के चयन के व्यापक मौकों के साथ तेजी से डिलीवरी होगी और पैकिजिंगए यातायात और लॉजिस्टिक्स जैसे सहायक व्यवसायों में मदद मिलेगी।
इन नए फुलफिलमेंट सेंटर्स को दिल्लीए मुंबई बेंगलुरु पटना लखनऊए कोलकाता है।दराबाद चेन्नई लुधियाना और अहमदाबाद में स्थापित किया जाएगा। इसके विस्तार को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह देश के ग्राहकों और विक्रेताओं को अपने उत्पादों को स्मार्ट तरीके और तेज गति से डिलिवर करने के बेहतर अनुभव करा सके। त्योहारी सीजन से पहले सभी नए फुलफिलमेंट सेंटर्स का परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे ग्राहकों को घर में सुरक्षित रखते हुएए उन्हेंी जो सामान चाहिए। वह उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।-
Comments
Post a Comment