आगे कुछ दिन शहर के लिए बेहद गंभीर कोरोना से मृत्यु दर 5.99


 


  • हर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 111 पर रहा जो  तक 187 हो गया है। मृत्युदर चार से नीचे रही लेकिन दस दिनों में वह छह प्रतिशत के करीब पहुंच गई है


कोरोना संक्रमण से शहर के मौतों का आंकड़ा बिगड़ गए हैं। दस दिनों में शहर में कोरोना से मृत्युदर 5.99 पर पहुंच गई है। इतनी तेजी से देश में कहीं भी मृत्युदर नहीं बढ़ रही है। साथ ही पिछले दस दिनों से शहर में 21 फीसदी की दर से कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है। सीएमओ ने भी माना है कि आगे कुछ दिन शहर के लिए बेहद गंभीर हैं। इसलिए उन्होंने शहरियों से अपील की है कि कोरोना से बचने के अनुदेशों का पालन करें।

स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पलिंग बढ़ाई है इसलिए कोरोना पॉजिटिव केसों में लगातार वृद्धि हो रही है। दस दिन पहले यानी 17 जुलाई को शहर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 111 पर रहा जो  तक 187 हो गया है। मृत्युदर चार से नीचे रही लेकिन दस दिनों में वह छह प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। साथ ही दस दिनों में 1135 कोरोना के एक्टिव केसों के मिलने से रोज का कोरोना मीटर 21 फीसदी पर आ गया है। संक्रमितों की भीड़ से ही स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ती जा रही है।

Comments