कैंसर से जून 2020 में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी सोमवार रात 9:30 बजे मंदिर में उनकी बिगड़ी तबीयत रात 10:15 बजे मृत घोषित किया गया
कानपुर।आनंदेश्वर मंदिर के महंत रमेश पुरी का सोमवार देर रात निधन हो गया वो पिछले कई सालो से कैंसर जैसी बीमारी लड़ रहे थे,वे करीब 62 वर्ष के थे। 2011 में महंत श्याम गिरी के बाद जूना अखाड़े ने रमेश पुरी को मंदिर का महंत घोषित किया था तब से वे बाबा की सेवा में लगे हुए थे कैंसर से जून 2020 में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी तब अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र प्रेम गिरी महाराज व अन्य पदाधिकारी उन्हें देखने के लिए शहर आए थे मंदिर संचालन के लिए 4 लोगों की एक समिति बनाई थी पर राष्ट्रीय महामंत्री हरि गिरि महाराज के शहर ना आने पर अंतिम मुहर नहीं लगा पाई थी सोमवार रात 9:30 बजे मंदिर में उनकी तबीयत बिगड़ी मंदिर के मीडिया प्रभारी अजय सैनी व अन्य लोग कॉल कोटी योलॉजी ले गए जहां पर उन्हें रात 10:15 बजे मृत घोषित किया गया पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास महाराज ,सिद्धनाथ आश्रम के बाल योगी अरुण पुरी महाराज, महंत जितेन भाई दास समेत बड़ी संख्या में संत बाबाघाट पहुंचे। महंत रमेश पुरी कभी भी विवादों में नहीं रहे सहारनपुर निवासी रमेश पुरी का कभी मंदिर के कर्मचारी या पुजारियों से कोई विवाद नहीं हुआ है सदैव मुस्कुरा कर जवाब देते थे उनके कार्यकाल में मंदिर में भक्तों ने कई काम कराएं जून में ही मंदिर में 45 किलो चांदी लगाई गई थी सावन में भीड़ संभालने के लिए उन्होंने स्टील की बैरिकेडिंग तैयार कराई थी शहर के संत समाज में उनका अलग स्थान था सौहार्द के हर मौके पर उन्होंने समाज की अगुवाई की ।।
Comments
Post a Comment