अजय कपूर ने 150 पीपीई किट मेडिकल कॉलेज को की भेंट


कानपुर। पूर्व विधायक अजय कपूर राष्ट्रीय सचिव ने कोरोना काल मे लड़ रहे मेडिकल स्टॉफ एवं डॉक्टर्स की सुरक्षा को देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचर्या डॉ आरबी कमल को 150 पीपीई किट भेट की एवं उनके स्टॉफ द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और इस महामारी के दौरान उनके और समस्त मेडिकल स्टॉफ के द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये धन्यवाद व्यक्त किया और किसी भी परिस्थितियों मे कानपुर के जनवासिओ के लिये सदैव हर संभव मदद देने का अस्वासन दिया और अजय कपूर  के द्वारा बताया गया की सभी लोगो को मास्क व सनिटीजेर का प्रयोग निरंतर करना चाहिये एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुये अपने रोज के जरुरी कार्यों को करे और सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और भविस्य मे सदैव हर संभव मदद करने को वचन बढ है। इस मौके पर दीपक त्रिवेदी बल्ली पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस उमंग शुक्ला अंकित पाल गौरव दुबे शुभम राठौर सौरव कनौजिया राहुल कनौजिया  मुकेश दुबे रज्जु भट्ट दिलसाद हासमी मुकरी नफीसुलाह सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

 

Comments