गांव के शख्स की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि एक मई को उसकी बेटी की शादी होनी थी
जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने जुटाए
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नौगवां गौतम में एक ही रात में 3 घरों में चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस केवल लकीर पीटती रह गयी।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नौगवां गौतम निवासी नीलू तिवारी पुत्र उमा प्रसाद ने बताया कि वह अपने तीन भाइयों के साथ रहता है सुबह जब वह जगा तो घर के दरवाजे खुले हुए थे और उसकी अलमारी का लॉक टूटा पड़ा था, और घर में रखें बीस हजार नगद व लगभग पचास हजार रूपए की ज्वेलरी गायब थी जब उसने इस बात की जानकारी अन्य भाइयों को दी तो बड़े भाई संजय ने भी अपना कमरा खोल कर देखा तो घर में रखा गैस सिलेंडर गायब था। अज्ञात चोरों ने एक घर में हाथ साफ करने के बाद नीलू तिवारी के घर से जुड़े बने महेंद्र सिंह गौतम पुत्र इंद्रजीत सिंह के घर पर धावा बोला और खेतों के रास्ते से पीछे का दरवाजा खोल कर चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया तथा दुकान मे रखा लगभग बारह हजार रुपए अलमारी से निकाल ले गएउसके बाद चोरो का अगला निषाना महेंद्र के घर से जुड़े बने भाई जीतेंद्र के घर में चोरों ने जमकर तांडव किया। पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि एक मई को उसकी बेटी की शादी होनी थी ,लॉकडाउन के चलते शादी की तिथि बढ़ा दी गई थी बेटी की शादी अब 30 नवंबर को है तथा बेटी के शादी के लिए रखा लगभग ढाई लाख का जेवर व बड़े बेटे की पत्नी का रखा लगभग तीन लाख का जेवर सहित छ लाख का जेवर व पचास हजार रूपए नगद चोरों ने पार कर दिया। पीड़ित जितेंद्र सिंह ने बताया कि चोर घर के पीछे वाले रास्ते अंदर आए और अलमारी में रखे पैसों में से हड़बड़ाहट में पचास हजार ले गए बाकी के कुछ नोट अलमारी में ही पड़े रह गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुरवामीर चैकी इंचार्ज नीरज बाबू दरोगा उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया गया तथा फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड द्वारा साक्ष्य भी जुटाए गए।
डॉग स्क्वायड टीम ने बताया कि तीनों घरों में जाने के बाद डॉग एक खेत तक गया उसके बाद गांव के बाहर की एक गली में आकर हैंड पाइप के पास रुक गया इससे कहीं ना कहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि गांव के शख्स की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है।कार्यवाही तेजी के साथ की जा रही है इस घटना की खुलासा के लिए कई टीमें लगाई जाएंगी और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment