इनामी शातिर बदमाश रिजवान काना को बेकनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार


विभिन्न थानों बेकन गंज कर्नलगंज चकेरी रेल बाजार कोतवाली और गंगाघाट उन्नाव में लगभग 15 मुकदमे हैं दर्ज 

 

कानपुर। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बेकन गंज पुलिस द्वारा दस हजारके इनामी शातिर बदमाश रिजवान काना को फुल पुलिस ने गिरफ्तार किया रिजवान के पास से एक नाजायज तमंचा कारतूस व नाजायज चरस बरामद हुई थाना बेकनगंज के प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने बताया कि रिजवान काना क्षेत्र का शातिर तथा आदतन अपराधी है शहर के विभिन्न थानों बेकन गंज कर्नलगंज चकेरी रेल बाजार कोतवाली और गंगाघाट उन्नाव में लगभग 15 मुकदमे दर्ज हैं मुखबिर की सूचना पर रिजवान काना को दलेल पुरवा से गिरफ्तार किया गया रिजवान काना के पास से 1 किलो 250 ग्राम चरस एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

Comments