सोशल मीडिया में जब विकास दुबे का नाम शीशामऊ से विधायक इरफान सोलंकी के साथ जुड़ा तो विधायक ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मैं आज तक कभी विकास दुबे से नहीं मिला मैं उस को पहचानता भी नहीं हूं
कानपुर। 2 जुलाई की रात चौबेपुर थाना के अंतर्गत बिकरूं गांव में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे ने पकड़ने आई पुलिस पर हमला कर 8 पुलिसवालों की हत्या कर दी थी जिसमें 7 पुलिसवाले घायल भी हुए थे यद्यपि विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो चुका है लेकिन प्रतिदिन उसके नेताओं से और प्रशासनिक अधिकारियों से संबंधों का खुलासा हो रहा है सोशल मीडिया में जब विकास दुबे का नाम शीशामऊ से विधायक इरफान सोलंकी के साथ जुड़ा तो विधायक ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मैं आज तक कभी विकास दुबे से नहीं मिला मैं उस को पहचानता भी नहीं हूं वह तो इतना बड़ा कांड होने के बाद मैंने उसके बारे में जाना जब उनसे विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के संबंधों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की जय बाजपेई का बड़ा भाई रजय बाजपेई 2007 से उनकी विधानसभा में उनकी पार्टी का मंडल अध्यक्ष था लेकिन 2016 के बाद बाजपेई भाइयों ने मुझसे और समाजवादी पार्टी से नाता तोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया तब से उनका रजय और जय सेकोई संबंध नहीं है मैं इस संबंध में किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूँ यदि मेरा विकास दुबे से कोई संबंध निकलता है तो जो सजा दी जाएगी उसे मैं हंसते-हंसते कबूल कर लूंगा।
Comments
Post a Comment