नगर निगम अफसर नहीं कर रहे सुनवाई जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता जय सिंह से बात की और कहा सारी सड़कोें की जांच करवाइए जो भी दोषी हो उन पर कार्यवाही की जाये
कानपुर। वार्ड 21 खाडेपुर योगेंद्र विहार की पार्षद मधु मिश्रा ने पति संदीप मिश्रा व समर्थकों के साथ खाड़ेपुर कॉलोनी में भीषण जलभराव को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 के द्वारा 5 करोड़ 27 लाख की लागत से सड़के बनवाई गई हैं, परन्तु कहीं पर भी नालियों को नाले से नहीं जोड़ा गया है और न ही पुलिया बनाई गई तथा मानक के अनुरूप काम नहीं किया गया। पार्षद मधु मिश्रा का कहना है कि 10 एक का मसाला यूज़ किया गया, जिससे सड़को के ऊपर से पानी बह रहा है भीषण जल भराव हो रहा है।पब्लिक परेशान है। पाल चौराहे के आगे मनकामेश्वर मंदिर में बारिश होने के 12 घंटे बाद भी पूर्णतया पानी भरा रहता है। खाड़ेपुर कॉलोनी में घरों के भीतर तक पानी भरा रहता है। बजरंग बिहार में भी इसी तरीके से पानी भरा रहता है। सत्या नेत्र चिकित्सालय वाली सड़क में भी पानी का भराव रहता है जिससे आम जनमानस परेशान है। करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़कें बर्बाद हो रही है। जन हानि हो रही है, जिसको अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं। कई बार अधिशासी अभियंता शिव कुमार ओझा, जेई वेद प्रकाश, जेई कमलेश यादव, जेई राहुल यादव को बताया गया लेकिन ध्यान नहीं दिया गया इसी बात से पीड़ित होकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है उन्होंने अधीक्षण अभियंता जय सिंह से बात की और कहा सारी सड़कोें की जांच करवाइए जो भी दोषी हो उन पर कार्यवाही की जाये इस अवसर पर पार्षद मधु मिश्रा, संदीप मिश्रा समेत अन्य लोग क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment