-
वायरल वीडियो और ऑडियो में शास्त्री नगर चौकी प्रभारी एक व्यक्ति के साथ पिटाई करते हुए और अश्लील गाली देते हुए दिखाई देते हैं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इनके खिलाफ कमेटी गठित कर कराई जा रही जांच
कानपुर। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है जनता की सेवा के लिए होती है उन्हें प्रताड़ित करने के लिए नहीं यदि जनता के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी की जाएगी तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी यह कहना है कानपुर नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी का पिछले दिनों सोशल मीडिया में पुलिस वालों के आम जनता से अभद्रता के वीडियो और ऑडियो वायरल हुए थे जिसमें काकादेव थाना अंतर्गत शास्त्री नगर चौकी प्रभारी एक व्यक्ति के साथ पिटाई करते हुए और अश्लील गाली देते हुए दिखाई देते हैं और मास्क लगा होने पर भी उसका चालान करने की धमकी देते हैं ताज्जुब वाली बात यह है कि खुद चौकी इंचार्ज मास्क नहीं लगाएं बस गले में लटकाए हैं दूसरा मामला सनिगवां चौकी प्रभारी का था और तीसरा पनकी थाने के दरोगा का था तीनों ही मामलों में पुलिस द्वारा जनता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था जिसकी शिकायत लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इनके खिलाफ कमेटी गठित कर जांच कराई जा रही है यदि जांच में दोषी साबित होते हैं तो इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी किसी भी कीमत पर पुलिस को जनता से अभद्र व्यवहार करने या मारपीट करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
Comments
Post a Comment