कई अपराधियों को गिरफ्तार किया महाराज पुर पुलिस


 

कानपुर। अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत महाराज पुर पुलिस द्वारा कई अपराधियों को गिरफ्तार किया सरसौल चौकी इंचार्ज परवेज अली ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महाना कोल्ड स्टोरेज के सामने हनुमान मंदिर के पास सरसौल कस्बे से कंधई और तवरेज नाम के दो शातिर चोरों को चोरी के दो मोबाइल  फोन के साथ गिरफ्तार किया इनमें से एक नोकिया तथा एक एम आई कम्पनी का है उन्होंने बताया कि अपराधियों का संगठित गिरोह है जो घूम घूम कर अपराध करते हैं इसी तरह ग्राम फुफ्वार राजथोकराजथोक को जाने वाले मार्ग पर हरी शंकर मुर्गी फार्म के पास से राम कुमार नामक व्यक्ति को  दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया सभी अभियुक्तों को संबंधित धारायों में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

 

Comments