कानपुर। कोरोना आपदा के समय सभी सम्भ्रांत लोग आगे बढ़ कर मदद कर रहे है अब समय आ गया है कि सभी सम्भ्रांत लोग और आगे बढ़ कर मेडिकल कालेज प्रशासन से बात कर उनकी आवश्यकतानुसार आवश्यक वस्तुओं को दान कर इस आपदा के समय कोरोना मरीजों के ईलाज कराने में सहायक बने।उक्त बातें आज माननीय मंत्री सतीश महाना जी ने ओमेगा टेनरी लिमिटेड इंडिया प्र. लि. निदेशक मो. असफद के द्वारा मेडिकल कॉलेज को एक्यूमेंट भेंट करते हुए सतीश महाना ने कहा। उन्होंने कहा कि सभी सक्षम लोग इस आपदा के समय बढ़ चढ़ कर मदद कर रहे है अब लोगो को यह करना चाहिए कि मेडिकल प्रशासन से सम्पर्क कर उनकी उपयोग के एक्यूमेंट दान करे ताकि लोगो की मदद करने में और सहायता मिल सके।इस दौरान मो0 असफद ने बताया कि कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से मैं ग्रसित हो गया था आज करो ना जैसी इस खतरनाक बीमारी से लड़ाई लड़कर मैं वापस आया हूं। यह मेडिकल टीम की मेहनत का ही नतीजा है जो आज मैं ठीक हूं । मैं सभी डाक्टर और स्टाफ का आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि जब मैं इस लड़ाई से लड़ रहा था तो मैंने यह महसूस किया कि मुझे भी कुछ योगदान करना चाहिए। मैंने सोचा कि कोरोना की लड़ाई लड़ रहे मरीजों को और उनकी सहायता में लगे विभाग को कुछ जरूरी उपकरण देने का फैसला लिया । इसी क्रम में मैंने मेडिकल कॉलेज से संपर्क कर कुछ मेडिकल एक्यूमेंट दिया जिससे कोरोना की लड़ाई में मेडिकल कालेज और मजबूत हो सके। मोनीटर, स्जटिंग पम्प आदि जिसकी कीमत 150000 एक्यूमेंट न्यूरोसाइंस विभाग को दान किया है जिसकी कुल लागत 10 लाख रुपये है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ कमल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल मिश्रा, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी से आर के सफ्फड, आदि अन्य संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment