केस्को संविदा कर्मचारियों को बोनस का भुगतान न करना केस्को प्रबंधन को पड़ गया भारी


28 अगस्त को एमडी को न्यायालय में पेश होने का किया आदेश।

 

कानपुर। केस्को संविदा कर्मचारियों को दो वर्ष का बोनस का भुगतान न करना , केस्को के एमडी व उप्र लघु उद्योग निगम के एमडी सहित ठेकेदारों को अदालत ने 2 करोड़ 24 लाख रूपये बोनस का सम्मन जारी कर दिया महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने बताया कि पूर्व केस्को एमडी आशतोष निरंजन द्वारा बोनस दिए जाने के लिखित आदेश किए गए थे लेकिन आज तक केस्को ने बोनस का भुगतान नहीं किया महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने श्रम न्यायालय चतुर्थ में अपील की कि केस्को संविदा कर्मचारियों को वर्ष 2017 व 2018 व 2018 व 2019 दो वर्षों का बोनस 2 करोड़ 24 लाख रूपये भुगतान किया जाऐ। श्रम न्यायालय 4 ने महामंत्री दिनेश सिंह भोले की अपील को स्वीकार करते हुए दोनों विभाग के एमडी को सम्मन जारी किया और श्रम न्यायालय 4 में 28 अगस्त को पेश होने के आदेश जारी किए महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने बताया कि कुल 1270 कर्मचारियों को बोनस का भुगतान होना है।

Comments