सदस्यों को निर्देशित किया कि कोरोना के बचाव एवं उपचार हेतु यह जो टीम गठित की गई है वह पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए अब बेहतर परिणाम देंगे। उन्होंने फैसलटी एलोकेट, सर्विंलास, आरआरपी, सैम्पलिंग, मोबाइल यूनिट, मोबाइल व्हीकल, होम आइसोलेशन के अलावा कोरोना सुविधा से जुडी सभी कार्यो में अपेक्षित गति लाने के निर्देश दिये है
कानपुर। मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में कोविड-19 संक्रमण के बचाव व रोकथाम के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से जुडे सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कोरोना से पीडित मरीज को एम्बुलेंस के माध्यम से त्वरित गति से मरीजो को अस्पताल तक पहुॅचाए ताकि ऐसे मरीजो को चिन्हित करते हुए उनका सही उपचार तेजी से किया जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कडी चेतावनी देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सभी अधिकारी अपनी कार्य प्रणाली में और अधिक तेजी लाते हुए कोरोना से पीडित मरीजो को फौरन राहत पहुॅचाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक-एक पल कीमती है।
मण्डलायुक्त ने बैठक में कोरोना मरीजो के उचित देखभाल में और अधिक गति लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की एक नई टीम का गठन करते हुए टीम के सभी सदस्यों को निर्देशित किया कि कोरोना के बचाव एवं उपचार हेतु यह जो टीम गठित की गई है वह पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए अब बेहतर परिणाम देंगे। उन्होंने फैसलटी एलोकेट, सर्विंलास, आरआरपी, सैम्पलिंग, मोबाइल यूनिट, मोबाइल व्हीकल, होम आइसोलेशन के अलावा कोरोना सुविधा से जुडी सभी कार्यो में अपेक्षित गति लाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करने पर विशेष ध्यान दिया जाये साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के मदद से मैपिंग करके गूगल मैप से जोन बार से टैगिंग की जाये। उन्होंने कहा कि अब सर्विंलास टीम ने डब्लूएचओ के मानीटर लगेंगेे।
बैठक में जिलाधिकारी डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी ने मरीजो के डिस्चार्ज कम होने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि कोरोना से ग्रसित मरीज को एम्बुलेंस के माध्यम से ही अस्पतालों तक पहुॅचाया जाये। सभी स्वास्थ्य कर्मी यह सुनिश्चित करलें की कोई भी मरीज अपने साधन से अस्पताल नहीं जायेगा। मरीजो को उनके हाल में न छोडे। उन्होंने बैठक में साफ चेतावनी दी है कि अपने कार्यो को भली प्रकार अंजाम नहीं देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के विरूद्ध शासन को पत्र लिखा जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारे मरीज ऐसे है जो भर्ती नहीं हो रहे है। उन्होंने एम्बुलेंस के माध्यम से मरीजो के भर्ती कार्य में तीव्र गति लाने के निर्देश दिये है, साथ ही यह भी कहा कि एक एम्बुलेंस प्रतिदिन कितने मरीज ले जा रही है इसकी सही सही सूचना भी प्रतिदिन प्रस्तुत की जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जुडे सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि वे बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करे। बैठक में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एडी हेल्थ डॉ.आरपी यादव, सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा आदि के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment