कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को लेकर प्रखर हॉस्पीटल में 32 लोगों को चुना गया


कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए उत्तर प्रदेश में कानपुर के प्रखर हॉस्पीटल को चुना गया है. प्रखर हॉस्पीटल के डॉक्टर जेएस कुशवाहा ने बताया कि वैक्सीन के मानव परीक्षण को आईसीएमआर, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी और भारत बायोटेक की गाइडलाइंस के अनुरूप किया जाएगा

 

कानपुर। कोरोना के बढ़ते प्रसार के बीच अब कानपुर में भी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आर्यनगर स्थित प्रखर हॉस्पीटल में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को लेकर 32 लोगों को चुना गया है. इन सभी वॉलंटियर्स की स्क्रीनिंग के बाद अगले तीन से चार दिनों में वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा. इस ट्रायल के लिए 18 से 55 वर्ष की उम्र के स्वस्थ लोगों को चुना गया है. इसको लेकर दिल्ली से एम्स की एक टीम भी शहर आयी है-कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए उत्तर प्रदेश में कानपुर के प्रखर हॉस्पीटल को चुना गया है. प्रखर हॉस्पीटल के डॉक्टर जेएस कुशवाहा ने बताया कि वैक्सीन के मानव परीक्षण को आईसीएमआर, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी और भारत बायोटेक की गाइडलाइंस के अनुरूप किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को यहां पर वैक्सीन के लिए तैयार किये गए वॉलंटियर्स की स्क्रीनिंग की गई है. इन सभी की कोरोना जांच, एंटीबॉटी टेस्ट के अलावा सीबीसी, किडनी, लिवर फंक्शन टेस्ट, एचआइवी, शुगर समेत अन्य जांचे की जाएंगी. जांच में जो भी वॉलंटियर पूरी तरह से स्वस्थ पाए जाएंगे, उन पर अगले तीन से चार दिनों में वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जाएगा. उन्होने बताया कि अगर किसी को कोरोना के हल्के लक्षण भी आए होंगे तो उस पर ट्रायल नहीं किया जाएगा. इसके अलावा ट्रायल किये जाने वाले किसी शख्स के एंटीबॉडी भी नहीं होने चाहिए।

वैक्सीन देने के बाद दो घंटे तक रखी जाएगी नजर

डॉ. कुशवाहा ने बताया कि वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दौरान जिसे इसकी डोज दी जाएगी, उस पर अगले दो घंटे तक सघन निगरानी की जाएगी. यह देखा जाएगा कि वैक्सीन देने के बाद संबंधित शख्स पर किसी तरह का साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है. अगर साइड इफेक्ट नहीं होता तो फिर छुट्टी देकर 14 दिनों बाद संबंधित व्यक्ति को बुलाया जाएगा. एक बार फिर से उसका यहां पर एंटी बॉडी टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट के दौरान देखा जाएगा कि जिस पर ट्रायल हुआ है, वैक्सीन देने के बाद उसके शरीर में कितनी एंटीबॉडी तैयार हुई हैं। 28 वें दिन फिर से इस टेस्ट को दोहराया जाएगा।

Comments