कृषक भाइयों की आए में वृद्धि करने वाले कृषि उद्योग जैसे मधुमक्खी पालन, बीज उत्पादन,मशरूम उत्पादन, बकरी पालन,मछली पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित विषयों की नवीनतम जानकारी दी गई है
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से वैश्विक महामारी कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान कृषि से संबंधित संकलित किए गए विषयों की ऑनलाइन पत्रिका कृषि कायाकल्पिका का विमोचन प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। कुलपति ने बताया कि यह पत्रिका अर्धवार्षिक रूप से विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय द्वारा नियमित रूप से प्रकाशित की जाएगी। इस ऑनलाइन पत्रिका के द्वारा प्राकृतिक खेती, जैविक खाद उत्पादन, जैविक सब्जी उत्पादन के अतिरिक्त कृषक भाइयों की आए में वृद्धि करने वाले कृषि उद्योग जैसे मधुमक्खी पालन, बीज उत्पादन,मशरूम उत्पादन, बकरी पालन,मछली पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित विषयों की नवीनतम जानकारी दी गई है कुलपति ने कहा यह पत्रिका कृषि अध्ययनरत एवं अध्यापन से जुड़े छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगी।
Comments
Post a Comment