लखनऊ विश्वविद्यालय नए सत्र से गर्भ संस्कार, न्यूट्रिशियन और टूरिज्म समेत 31 नए डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स 6 से 12 महीने के होंगे। विद्या परिषद ने इन सभी कोर्सों को शुरू करने की अनुमति दे दी है। इन कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इसकी घोषणा जल्दी की जाएगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि वह कोर्स जिनमें 30 या उससे अधिक सीटें हैं, उनकी फीस 18 हजार रूपए प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गई है। वहीं सुपर स्पेशलाइज्ड कोर्स की फीस 37,000 प्रति सेमेस्टर तय की गई है। इन कोर्सों में आवेदन कब से शुरू होंगे, इसकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
माननीय कुलपति के छात्र हित के इस निर्णय से समाज के एक बड़े वर्ग को बहुत ही सुविधा होगी और जो लोग अपनी प्रोफेसनल स्किल को बढ़ाना चाहते है , उनको एक सुनहरा अवसर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदान कर रहा है।माननीय कुलपति महोदय ने कोरोना की समस्या को देखते हुए कई रोजारोन्मुखी आनलाइन डिप्लोमा भी प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है जिसकी इस समय बहुत ही उपयोगिता दिखाई दे रही है। पुराने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अलावा बड़ी संख्या में नये रोजारोन्मुखी एवं स्किल डेवलपमेंट पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है।
छात्र-छात्राएं अधिक जानकारी के लिए लविवि की वेबसाइट देख सकते हैं।
6 माह वाले
ऑनलाइन सर्टिफिकेट फाउंडेशनल इन टूरिज्म एंड ट्रैवल: 60 सीट
- ऑनलाइन सर्टिफिकेट ऑफ ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन स्पेशलाइजेशन: 60 सीट
- ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन सक्सेसफुल करियर बिल्डिंग: 30 सीट
- पीजी डिप्लोमा इन एपीडेमियोलॉजी एंड बॉयोटेक्निक: 30 सीट
- सर्टिफिकेट कोर्स आर्थिनोलॉजी: 20 सीट
- सर्टिफिकेट इन एक्वेटिव वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन: 20 सीट
- सर्टिफिकेट कोर्स इन वेट लैंड्स मैनेजमेंट: 20 सीट
- प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच: 60 सीट
- प्रोफिशिएंसी इन तमिल: 20 सीट
- ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन गर्भ संस्कार: 50 सीट
1 साल वाले
- पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटेलिटी एंड मैनेजमेंट: 60 सीट
- डिप्लोमा इन इंटरनेशनल एयरलाइन टिकटिंग एंड ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन: 30 सीट
- एडवांस डिप्लोमा इन क्लीनिकल न्यूट्रीशन एंड डाइट: 30 सीट
- एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग: 30 सीट
- प्रोफेशनल डिप्लोमा इन क्लीनिकल साइकोलॉजी:16 सीट
- एमए डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन: 30 सीट
- पीजी डिप्लोमा इन राइट टू एजुकेशन एंड डेमोक्रेसी: 30 सीट
- पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिलीफ एंड रिहेबिलेशन: 30 सीट
- पीजी डिप्लोमा इन रिप्रोडक्शन एंड चाइल्ड हेल्थ: 30 सीट
- पीजी डिप्लोमा इन एचआईवी एंड फैमिली लाइफ एजुकेशन: 30 सीट
- पीजी डिप्लोमा इन एक्सप्लोरेशन रिसोर्सेस एंड माइनिंग टेक्नोलॉजी: 15 सीट
- पीजी डिप्लोमा इन गर्भ संस्कार: 30 सीट
- डिप्लोमा इन फ्रेंच: 20 सीट
- पीजी डिप्लोमा इन एक्सप्लोरेशन रिसोर्सेस एंड माइनिंग टेक्नोलॉजी: 15 सीट
- पीजी डिप्लोमा इन बायोडायवर्सिटी वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट: 30 सीट एवं अन्य कोर्स।
एमबीए में भी नया कोर्स
लविवि के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस ने छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एमबीए में इंटरप्रेन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस नाम से नया कोर्स शुरू किया है। दो वर्षीय कोर्स की फीस 80 हजार प्रति सेमेस्टर है। इसी सत्र से इस कोर्स में दाखिले की तैयारी है। इस कोर्स के जरिए परिवारिक उद्योग को स्थापित और आगे बढ़ाने के साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
Comments
Post a Comment