मण्डलायुक्त ने किया निर्देशित जनपद में है मृत्युदर 4.3 इसको और सुधारा जाए



  • मण्डलायुक्त डा0 बोबडे ने एडी हेल्थ को निर्देशित किया कि कोविड से संबंधित सभी पोर्टलों पर प्रतिदिन डेटा अपलोड होना चाहिए, जितना डेटा पेंडिंग पडा है उसको जल्द से जल्द से अपलोड कराना सुनिश्चित करे 

  • कोविड के गम्भीर रोगियों लेवल- 3 ग्रसित लोगों का एन्टीजन टेस्ट किया जाये- जिलाधिकारी


 

कानपुर। मण्डलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में कोविड-19 संक्रमण सेे बचाव व रोकथाम के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने सर्विंलास टीमों जिसमें पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा कान्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को और एक्टिव रूप से करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक कोविड के धनात्मक केसों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग को समय से पूरा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड धनात्मक केस मिलने पर तत्काल उसे संबंधित कोविड चिकित्सालय में भर्ती करने के व्यवस्था में देरी नही होने पाये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी कोविड मरीज अपने वाहन से अस्पताल न जाए मरीजों को कोविड एम्बुलेंस के माध्यम से ही अस्पताल तक पहुॅचाया जाये।

बैठक में मण्डलायुक्त डा0 बोबडे ने एडी हेल्थ को निर्देशित किया कि कोविड से संबंधित सभी पोर्टलों पर प्रतिदिन डेटा अपलोड होना चाहिए, जितना डेटा पेंडिंग पडा है उसको जल्द से जल्द से अपलोड कराना सुनिश्चित करे। आज कई मरीज होमआइसोलेशन हो गये है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मरीजों को सही समय पर अस्पताल पहुचाने के लिये एम्बुलेंस की रियल टाइम लोकेशन आईसीसीसी में माॅनिरिटरिंग करे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में मृत्युदर 4.3 है इसको और सुधारा जाए।  

बैठक में जिलाधिकारी डॉ. ब्रम्हदेव राम तिवारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड के गम्भीर रोगियों जैसे उच्च-रक्तचाप, किडनी, हृदय रोग आदि जैसे रेागों से ग्रसित लोगों का एन्टीजन टेस्ट किया जाये। मरीजो को अस्पताल तक लाने में कतई देरी नही होनी चाहिए। समय से उनकों अस्पताल तक पहुॅचाया जाये जिससे उनका समय से इलाज हो सके।  बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि आज जनपद में कुल सैम्पल 2549 हुए जिसमें एन्टीजन के 1841, आरटीपीसीआर के 531, टू नाॅट से-177 सैम्पल हुए। बैठक में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एडी हेल्थ डॉ. आरपी यादव, सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा आदि के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

Comments