- अब तक जिले में 4373 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 187 की मृत्यु हो गई, जबकि 1952 ठीक भी हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार एहतियात बरतने के निर्देश
कानपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, मरीजों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने दस थाना क्षेत्रों में बीते सप्ताह से कल तक का लॉकडाउन भी किया था। लेकिन त्योहार के चलते कोरोना नियमों का पालन करने के साथ बाजार खोलने की अनुमति दे दी है।
शहर के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के परिवार के 6 सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव। जिसकी पुष्टि खुद कैबिनेट मंत्री ने खुद की। अपने को भी होग क्वांरनटाइन में जाने की सूचना दी।
मंगलवार को कोरोना वायरस की चपेट में आकर 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 234 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रामक रोगियों को हैलट के कोवड-19 अस्पताल, उर्सला, कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय, रामा और नारायणा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है।
कोरोना संक्रमण के खतरे से पुलिस विभाग एक बार फिर से जूझ रहा है। मौजूदा संकट संजीत हत्याकांड में पकड़े गए एक आरोपित की वजह से आया है। यह आरोपित संक्रमित पाया गया है। आइजी मोहित अग्रवाल, सीओ विकास पांडेय, इंस्पेक्टर हरमीत सिंह के साथ तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी ने इस आरोपित से पूछताछ की थी।
वहीं कानपुर देहात में हुए अपहरण के सिलसिले में आइजी मोहित अग्रवाल सोमवार को पूरे दिन वहां के एएसपी के साथ रहे। मंगलवार को एएसपी के संक्रमित आने के बाद आइजी मोहित अग्रवाल मंगलवार दोपहर बाद से क्वारंटाइन में चले गए। एसएसपी डॉ. प्रतिंदर सिंह ने बताया कि संदिग्धों की लिस्ट बनाकर बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग के कोविड टेस्ट कराए जाएंगे। इससे पहले मई महीने में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे।
अब तक जिले में 4373 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 187 की मृत्यु हो गई, जबकि 1952 ठीक भी हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा रहे है।
दर्शनपुरवा निवासी 42 वर्षीय पुरुष, चकेरी की 63 बुजुर्ग महिला, लाल बंगला निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग, चकेरी के 70 साल के बुजुर्ग, शास्त्री नगर की 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला, केडीए कालोनी की 66 साल की बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई।
Comments
Post a Comment