मोहम्मद लिखा है बकरे की गर्दन पर लग चुकी कीमत 5 लाख


 


यूपी के बांदा जिले में एक ऐसा बकरा है, जिसकी गर्दन पर मोहम्मद लिखा हुआ है. लाखों की कीमत देकर भी लोग इस बकरे को खरीदने के लिए तैयार हैं. अब तक इस बकरे की कीमत 5 लाख रुपये लग चुकी है.





बांदा: बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए लोगों ने बकरों की खरीदारी शुरू कर दी है. कोरोना महामारी के चलते भले ही बकरा मंडी न लग रही हो, लेकिन लोगों ने बकरा खरीदने के लिए गांव का रुख किया है. बांदा के महुआ ब्लॉक के निवादा गांव में एक ऐसा बकरा है, जिसकी गर्दन पर मोहम्मद लिखा हुआ है. इस बकरे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि इस बकरे की हजारों में नहीं, बल्कि लाखों रुपये में कीमत लग चुकी है. लाखों की कीमत देकर भी लोग इस बकरे को खरीदने के लिए तैयार हैं. कारण यह है कि इस बकरे के गले पर उर्दू में मोहम्मद लिखा हुआ है.





बकरे की गर्दन पर लिखा है मोहम्मद
जैसे-जैसे बकरीद नजदीक आ रही है, बकरों की खरीदारी का सिलसिला तेज हो गया है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते पहले की तरह बकरों के बाजार नहीं लग रहे हैं. फिर भी लोग बकरीद पर कुर्बानी के लिए ढूंढ-ढूंढ कर बकरों की खरीदारी कर रहे हैं. इस समय जिले के नरैनी थाना क्षेत्र के निवादा गांव के रहने वाले मोहम्मद हासिम अली के बकरे को खरीदने के लिए लोग लाइन लगाए हैं. ऐसा इसीलिए, क्योंकि इस बकरे के गले पर मोहम्मद लिखा हुआ है


बकरे की कीमत 5 लाख तक लग चुकी है
बकरे के मालिक मोहम्मद हासिम अली और उनके पिता जुम्मन ने बताया कि बकरे में यह विशेषता है कि इसके गले में मोहम्मद लिखा हुआ है. इसी के चलते लोग दूर-दूर से आकर इस बकरे की कीमत तय कर रहे हैं. अब तक इस बकरे की कीमत 5 लाख रुपये लग चुकी है. मगर हमारी मांग 11 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि जब यह दो महीने का था तभी से हमने इसके गले में मोहम्मद लिखा देखा था. तब से हम लोगों ने किसी को कभी कोई जानकारी नहीं दी. आज यह बकरा दो साल का हो गया है. इसकी गर्दन पर साफ-साफ मोहम्मद लिखा हुआ है. इसी के चलते इसकी इतनी कीमत है.



Comments